Posted inGeneral News

एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में

झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, झुन्झुनूं में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों का संयुक्त रूप से सात दिवसीय शिविर का शुभांरभ हुआ। शिविर का शुभांरभ मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती वंदना करके हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई युवाओं के विकास व राष्ट्रहित के लिए एक महत्वपूर्ण संगठन है, उन्होनें बताया कि परहित को ध्यान में रखकर किया गया कार्य पुण्यदायी होता है। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि एन.एस.एस. जैसे संगठन राष्ट्रहित के लिए अनेक आपदाओं के समय अपना योगदान देते रहते हैं जो सराहनीय है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने स्वयंसेविकाओं से मन से, धरातल से जुडक़र कार्य करने का आह्रान किया। एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रिया ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की प्रभारी सुमन चौधरी ने बताया कि प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है उसका संरक्षण कर सेवा कर हमें उसका कर्ज चुकाना चाहिए। स्वयंसेविका चंचल, निकिता, सुमैया, यास्मीन, नेहा, कोमल, दिव्या, मोनिका ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व स्वयंसेविकाएं उपस्थित थी।