Posted inGeneral News

एनएसयूआई ने कॉलेज परिसर में की बैठक आयोजित

राजकीय महाविद्यालय राधेश्याम मोरारका में

झुंझुनूं, राजकीय महाविद्यालय राधेश्याम मोरारका में एनएसयूआई की आगे की रणनीतियों को लेकर कॉलेज परिसर में जिला महासचिव राहुल जाखड़ के नेतृत्व में मीटिंग की गई तथा साथ ही पार्क में शौचालय का पुनर्निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया। एनएसयूआई महाविद्यालय संयोजक राजेश सेन ने बताया कि महाविद्यालय में बास्केटबॉल खेल मैदान तो बना दिया गया लेकिन खेल सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई अगर जल्दी से जल्दी यह मांग पूरी नहीं की जाती है तो बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश सुंडा ने बताया कि परीक्षाएं नजदीक हैं लेकिन महाविद्यालय के पार्क में शौचालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए परीक्षा से पहले शौचालय का पुनर्निर्माण करवाने को कहा। इस दौरान एनएसयूआई के सभी पदाधिकारी व छात्र नेता मौजूद रहे।