Posted inGeneral News

न्यायाधीश खान का किया सम्मान

स्थानान्तरण होने पर

चूरू, जिला एवं सेशन न्यायाधीश अय्यूब खान का स्थानान्तरण डायरेक्टर (विधि) जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर मेट्रोपाॅलिटीन-ाा के पद पर हो जाने के कारण चूरू के न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा उन्हें साफा पहनाकर, शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश बलजीत सिंह ने कहा कि अपने मृदुल व्यवहार और कार्यकुशलता से खान ने लोगों का प्यार र्अजित किया है। जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने कहा कि समर्पण एवं निष्ठा से कार्य करने वाले लोग हमेशा लोगों के दिलों में जगह रखते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने भी अय्यूब खान की सराहना की इस दौरान अय्यूब खान द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण का आभार व्यक्त किया गया।