Posted inGeneral News

ऑनलाइन किड्स फोटो कॉन्टेस्ट में ममता व हनविक ने मारी बाजी

जिले में प्रथम एवं भारत में सातवां स्थान प्राप्त किया है

झुंझुनू, जिले के दो बच्चों ने ऑनलाइन किड्स फोटो कॉन्टेस्ट में बाजी मारते हुए अपने परिवार एवं जिले का नाम रोशन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर में ए इन्फिनिटीटेक ओवर्स द्वारा इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स ऑनलाइन किड्स फोटो कॉन्टेस्ट की शुरुआत 1 मार्च को की गई थी। जिसमें 5 देशों से 100 शहरों के 8000 से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से लगभग 2400 बच्चों का सिलेक्शन किया गया। फैशन हंटर्स के डायरेक्टर अनूप चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विनर किड्स को 5 लाख तक के गिफ्ट हैंपर्स एवं टॉप टेन में सिलेक्ट हुए किड्स को पीपल चाॅइल्ड अवाॅर्ड से सम्मानित किया जाएगा। लड़कियों में ममता कालेर पुत्री अशोक एवं अनीता कालेर एवं लड़कों में हनविक चाहर पुत्र राहुल चाहर निवासी चिड़ावा ने जिले में प्रथम एवं भारत में सातवां स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब है कि लड़कियों में बाजी मारने वाली ममता कालेर के पिता अशोक कालेर भारतीय सेना में कार्यरत हैं तथा माता अनीता कालेर पुलिस कॉन्स्टेबल है जो कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय झुंझुनू में कार्यरत हैं।