Posted inGeneral News

… और इंद्र धनुष ने मन मोह लिया

बरसात के बाद

श्रीमाधोपुर, [महेंद्र खडोलिया ] कस्बे के आसपास व ग्राम कल्याणपुरा, कंचनपुर, जोरावर नगर ,पृथ्वीपुरा ,होल्याकाबास कोटडी, हांसपुर जाजोद, रानीपुरा, मऊ मुंडरु आदि कई गांवो में अचानक बरसात आने से गर्मी से राहत मिली हैं। वही बरसात के बाद आसमान में खिले इंद्र धनुष ने मन मोह लिया। किसानों का कहना है कि यह बरसात खरीब की फसलों के लिए अच्छी है।