Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

औधोगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित

पंचायत समिति चिड़़ावा में

झुंझुनूं , जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि पंचायत समिति चिड़ावा में 22 अगस्त को औधोगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में मौके पर ही उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा ऑन लाइन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन दस्तकार पंजीयन एवं उद्योग आधार मेमोरेण्डम की जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक उम्र के अभ्यर्थी जो उद्योग व सेवा क्षेत्र में अपना नया व्यवसाय प्रारम्भ करना चाहते हैं, शिविर में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।