Posted inGeneral News

पकौड़ी ढाणी में कोरोना वायरस से बचाव हेतु छिड़काव

सोडियम हायपोक्लोराइट का

झुंझुनू, आज सोमवार को गांव पकौड़ी ढाणी में कोरोना वायरस से बचाव हेतु पूर्व पंच महेंद्र सैनी के नेतृत्व में सम्पूर्ण ग्राम में सोडियम हायपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया । इस अवसर पर व्याख्याता योगेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव के सभी रास्तों को बन्द किया जा चुका है तथा गांव से बाहर कोई भी नही जा रहा है तथा न ही किसी अपरिचित को गांव के अंदर आने दिया जा रहा है। सेनिटाइजेशन करते समय विभिन्न मार्गों पर लक्की किरोड़ीवाल, बलबीर सांखला, महेश हलवाई, सहीराम टेलर, बाबूलाल मिस्त्री, पिंटू बजरंगी, नगेन्द्र सैनी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।