Posted inGeneral News

पक्षियों के लिए परिंडे लगा पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

नन्हे बालकों ने

सीकर, नन्हे बालकों ने स्कूल की छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए कोविड-19 के चलते बच्चों ने बेजुबान पक्षियों के लिए छतों पर दाना-पानी के परिंडे लगायें। साथ ही पृथ्वी हरी-भरी रहें इसकी शुद्धिकरण के लिए समाज सेवी विनोद नायक के परिवार कृष्णम नायक, दिव्या नायक, शौर्य नायक, रितु नायक ने गमलों में नियमित पानी डालने का संकल्प लेकर प्रर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए नन्हे बच्चे।