Posted inGeneral News

पलसाना में सभी क्वारंटाइन मजदूर पाए गए पूर्ण रूप से स्वस्थ

शहीद सीताराम कुमावत एवं सेठ के एल ताम्बी राउमावि में क्वारंटाइन सेंटर में

रानोली,[राजेश कुमावत] सीकर जिले के पलसाना कस्बे के शहीद सीताराम कुमावत एवं सेठ के एल ताम्बी राउमावि में क्वारंटाइन सेंटर में हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के 54 मजदूर ठहरे हुए हैं। ये सभी लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और इनका क्वारंटाइन समय भी पूरा हो गया है। इन मजदूरों को पलसाना ग्रामवासी सुबह शाम का भोजन घर की तरह विद्यालय में ही बनाकर खिला रहे हैं जिसमें रोज अलग-अलग पकवान बनते हैं चूरमा, दाल बाटी, पूरी, दाल, रोटी, रसगुल्ले, नमकीन चावल सहित अनेक प्रकार का भोजन प्रवासियों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए खिलाया जाता है। नेमीचंद कुमावत, श्रवण कुमावत ने बताया कि किसी भूखे व्यक्ति को भरपेट भोजन करवाने से बड़ी सेवा कोई नहीं है हर समक्ष व्यक्ति यह प्रयास कर रहा है कि वह इस सेवा को कर सकें। इस दौरान रतन लाल जोशी, मोहनलाल नेमीवाल, मनीष बड़ीवाल, महेश, श्यामलाल, रिछपाल, रामचंद्र, जुगल कुमावत सहित काफी संख्या में गांव के भामाशाह द्वारा भोजन करवाया गया।