Posted inGeneral News

पांच अप्रैल तक क्षेत्र के 30 मंदिर एवं 16 मस्जिद रहेगी बंद

उपखंड अधिकारी गौरव सैनी द्वारा जारी निर्देशों में

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर प्रशासन अब चाक चौबंद हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से शहर की 16 मस्जिद एवं 30 मंदिरों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। उपखंड अधिकारी गौरव सैनी द्वारा जारी निर्देशों में उल्लेख किया गया है राज्य सरकार से मिले दिशा निर्देशों की पालना एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए यह कदम उठाए गए हैं। पांच अप्रैल तक क्षेत्र के 30 मंदिर एवं 16 मस्जिद बंद रहेगी। वहीं राजलदेसर थाना क्षेत्र में 4 मस्जिद व 84 मंदिरों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा प्रशासन ने होटलों में बैठकर खाना नहीं खाने, काला बाजारी को रोकने सहित विभिन्न कदम उठाए हैं।