Posted inGeneral News

पांच साल जनता के बीच रहकर करूगां सेवा – विधायक सुभाष पुनियां

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] जनता ने पहुंचाया है विधानसभा तक इसलिए पांच साल तक जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करना मेरा कर्तव्य है यह बात विधानसभा चुनावों में जीत के बाद जनता के बीच आभार व्यक्त करने पहुंचे नव निर्वाचित विधायक सुभाष पुनियां ने कही। रविवार को धन्यवाद यात्रा के दौरान पिलोद पहुंचे विधायक सुभाष पुनियां ने जनता का आभार जताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोमवीर लांबा, छैलुराम भडिय़ा व सुरेन्द्र भाटिया थे। अध्यक्षता सरपंच चिरंजीलाल शर्मा ने की करण सिंह शेखावत, दुर्गासिंह , शेखावत, मोहनलाल, सुमेर सिंह, दाताराम कुमावत, नारायण सिंह, सुरेश शर्मा, हनुमान सिंह सहित ग्रामीणों ने विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया। धन्यवाद यात्रा के दौरान विधायक ने नायकों की ढ़ाणी, ढ़ाणी रत्नाराम, मेघवालों की ढ़ाणी, भावठड़ी, धायलों का बास, मेचुओं का बास, माडु की ढ़ाणी में पहुंचकर जनता का आभार जताया।