Posted inGeneral News

पचांयत भवन व मोक्षधाम में किया पौधारोपण

गुढ़ा गौड़जी के टोडी ग्राम पंचायत में

गुढ़ा गौड़जी [संदीप चौधरी] टोडी ग्राम पचांयत के खसरा नंबर 942 में सरपचं प्रतिनिधि ख्याली राम मेघवाल व पत्रकार संदीप चौधरी की उपस्थिति में 200 पेड़- पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम शमशान भूमि, पंचायत भवन, इत्यादि में नरेगा के मजदूरों द्वारा किया गया। वही नरेगा के मजदूरों को भी पौधे वितरित किये गए। इस मौके पर बुटीराम खेदड, भगुताराम, रामकरण, कुरड़ाराम, दयानन्द इत्यादि लोग उपस्थित थे। इस अवसर पौधो की देखभाल का भी संकल्प लिया गया।