Posted inGeneral News

पंचायती राज संस्था आम चुनाव, 2020 आदर्श आचार संहिता लागू

27 ग्राम पंचायतों में

चूरू, राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान, जयपुर द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के शेष रहे सरपंच एवं वार्ड पंच के आम चुनाव, 2020 हेतु घोषित कार्यक्रमानुसार चूरू जिले की राजगढ, तारानगर, चूरू पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायत एवं रतनगढ पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने संबंधित पंचायत समितियों के रिटर्निंग अधिकारियों (एसडीएम) को निर्देशित किया है कि वे पंच एवं सरपंच के आम चुनाव, 2020 शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना करवाना सुनिश्चित करें।