Posted inGeneral News

पंचायत समिति सभागार में लॉटरी निकाली

ग्राम पंचायतों के लिए

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत समिति सभागार में आज लॉटरी प्रक्रिया निकाली गई। एसडीएम गौरव सैनी की अध्यक्षता में हुई लॉटरी प्रक्रिया में तहसीलदार सुभाषचंद्र चौधरी, बीडीओ दिनेशचंद्र मिश्रा व कुलदीप व्यास उपस्थित रहे। ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों के समक्ष निकाली गई लॉटरी से कई लोगों के चेहरे खिल उठे, तो कइयों का मायूसी देखी गई। निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए परसनेऊ, रतनादेसर, भावनदेसर, पड़िहारा, सांगासर, कनवारी, गोलसर, सेहला, कांगड़, सिकराली, भरपालसर, सामान्य महिला लाछड़सर, भूखरेड़ी, कुसुमदेसर, दाऊदसर, लधासर, पाबूसर, हामुसर, मेलूसर, नोसरिया, बीनादेसर, जांदवा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए नूवां, मैणासर, लोहा, रतनसरा, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला बुधवाली, बछरारा बड़ा, बीरमसर, गोगासर, अनुसूचित जाति के लिए आलसर, सिमसिया बिदावतान, जेगणिया बिदावतान, भानुदा बिदावतान, लुंछ, अनुसूचित जाति महिला के लिए सीतसर, टीडियासर, गोरीसर, हुडेरा ग्राम पंचायत लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से आरक्षित की गई है।