Posted inGeneral News

पानी के परिंडे अभियानचलाकर परिंडे लगाए गए

कासली में पक्षियों के लिए

झुंझुनू ,आज सोमवार को कासली में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे अभियान चलाकर परिंडे लगाए गए इस दौरान पंचायत समिति सदस्य मदन मेघवाल,प्रमोद शर्मा, जिलामहामंत्री भाजपा एससी मोर्चा यशोवर्धन मेघवाल, कमल कुमार,राजेन्द्र शर्मा मोनु सिंह,जितेन्द्र कुमावत, पवन कुमार,गोविंद कुमार, सुनिल सोनी,मुकेश गुर्जर,रन्जु सोनी,जितेन्द्र सिंह, अंकित शर्मा,कपिल शर्मा,दिनदयाल,अशोक कुमार,आदि मौजुद रहे है।