Posted inGeneral News

पानी की किल्लत को देखकर टैंकरों की बढ़ाई संख्या

5 टैंकरों से बढ़ाकर 10 टैंकर की दी स्वीकृति

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] उपखंड मुख्यालय होते हुए भी बुहाना कस्बे में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान थे। करणी सेना जिला उपाध्यक्ष गिरवर सिंह तवर के नेतृत्व में बुधवार को जल संसाधन मंत्री के नाम बुहाना एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। बुहाना कस्बे को 17 वार्डों में विभाजित किया गया है जिनमें से एक भी वार्ड में सही तरीके से पानी के टैंकरों की सप्लाई नहीं हो रही थी। पंचायत द्वारा पांच टैंकर दिए जा रहे थे उनको लेकर बुहाना एसडीएम को 10 टैंकर की की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। बुहाना एसडीएम जयसिंह ने पानी की समस्या का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया था उसी आश्वासन को कायम रखते हुए बुहाना एसडीएम ने 5 टैंकरो की जगह संख्या बढ़ाकर बुहाना पंचायत को 10 टैंकरो की स्वीकृति दी जिससे पानी की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सके।