Posted inGeneral News

पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन

मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में

सूरजगढ़, आज सोमवार को मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में काजड़ा गांव के निवासियों ने उपखंड अधिकारी के पीए रामस्वरूप बाकोलिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पंच जयप्रकाश स्वामी ने बताया कि ग्राम काजड़ा के वार्ड नंबर 12 व 13 में काफी दिनों से ट्यूबल खराब होने की वजह से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। काफी समय से ट्यूबवेल में पानी नहीं होने की वजह से ग्रामवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय विधायक को इस संबंध में कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पूर्व की बीजेपी सरकार में भी ग्रामवासियों ने कई बार पानी की समस्या से अवगत करवाया था लेकिन राजनीतिक द्वेष की वजह से भेदभाव किया जा रहा है। सरकार बदलने के बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। आबादी के आस पास कोई ओर ट्यूबवेल भी नहीं है। लॉक डाउन के दौरान ग्रामवासी पानी के लिए बहुत परेशान हो रहे हैं। आज मजबूर होकर ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन देने वालों में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, सुशील मारवाल, मुरलीधर स्वामी, अशोक कुमार, मनजीत सिंह तंवर, वैध जय प्रकाश स्वामी, ओमप्रकाश आदि अन्य ग्रामवासी शामिल रहे।