Posted inGeneral News

पानीपत फिल्म के खिलाफ दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन

श्रीमाधोपुर सर्व समाज ने

श्रीमाधोपुर,[अमरचंद शर्मा ] सर्व समाज श्रीमाधोपुर के द्वारा आज आशुतोष गावरकर की फिल्म पानीपत मे हिन्दू समाज के गोरव जाट राजा सूरजमल के जीवन चरित्र को बदनाम करने साजिश के खिलाफ उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। यह जानकारी देते हुए भाजपा आईटीसैल के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि फिल्म के निर्माता ने राजस्थान को बदनाम करने के लिए यह साजिश की है। इस फिल्म में महाराज सूरजमल के जीवन चरित्र को गलत बताया गया है। इस अवसर पर भाजपा नेता डा माधव सिंह, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के दिलीप शर्मा, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव व युवा जाट महासभा के एडवोकेट कुमार गोरव खेरवा, एडवोकेट सुदेश सामोता, एडवोकेट विक्रम बाकांवत आदि साथ थे।