Posted inGeneral News

पानीपत फिल्म पर बैन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार के नाम से जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, आज झुंझुनू जिला मुख्यालय पर पानीपत फिल्म पर बैन लगाने की मांग को लेकर जाट समाज के युवाओं द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर युवाओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर नारेबाजी की एवं पानीपत फिल्म का पोस्टर भी जलाया। ज्ञापन में बताया गया है कि पानीपत फिल्म में भरतपुर महाराजा के संबंध में इतिहास व तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है जिससे न केवल जाट समाज बल्कि देश के प्रत्येक व्यक्ति की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म निर्माता ने हमारे समाज के राजा व उनके इतिहास के बदलाव करके जो पटकथा प्रदर्शित की है उससे संपूर्ण समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इस फ़िल्म पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग भारत सरकार से की गई है। साथ में चेतावनी भी दी गई है कि यदि शीघ्र ही रोक नहीं लगाई जाती है तो कानून व्यवस्था पर भी संकट खड़ा हो सकता है। इस अवसर पर हिमांशु मांजू, अनिल चौधरी, अंकित, नवदीप, उमेश चौधरी, संकेत दूलड़ सहित अनेक युवा उपस्थित थे।