Posted inGeneral News

पापड़ा के कमलेश मीणा बने तहसील अध्यक्ष

कमलेश मीणा
 कमलेश मीणा

बाघोली, पापड़ा के कमलेश मीणा को बुधवार को राष्ट्रीय मीणा छात्र महासभा के जिलाध्यक्ष ब्रहदत मीणा ने उदयपुरवाटी के तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। कमलेश मीणा महासभा सदस्यता अभियान चलाकर लोगो को महासभा से जोडक़र और बैठक बुलाकर अभियान के तहत सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश दिये।