Posted inGeneral News

परिषद अब हर घर के आगे करवाएगी हाईपोक्लोराइट का छिडक़ाव

मंडेलिया फाउंडेशन ने उपलब्ध करवाए पांच ट्रैक्टर

चूरू,[पीयूष शर्मा] शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए काम कर रहे नगर परिषद प्रशासन ने आज सोमवार को शहर के हर घर के आगे हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव करवाकर पूरे शहर को सुरक्षित करने की कवायद शुरू कर दी। इसके लिए आज सोमवार को नगरपरिषद से पांच ट्रैक्टर रवाना किए गए हैं। सभापति के मुताबिक मंडेलिया फाउंडेशन की ओर से अनुबंध पर उपलब्ध करवाए गए पांचों ट्रैक्टर के जरिए हर वार्ड की हर गली में दवा का छिडक़ाव कर हर घर को सुरक्षित किया जाएगा। प्रत्येक ट्रैक्टर एक दिन में चार वार्डों को कवर करते हुए छिडक़ाव करेगा। इस तरह तीन दिन में सभी 60 वार्ड कवर किए जाएंगे। दवा का छिडक़ाव निरंतर जारी रहेगा। सभी ट्रैक्टर चालकों के साथ छिडक़ाव करने के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान आयुक्त द्वारकाप्रसाद, युवा कांग्रेस नेता नारायण बालाण, पूर्व पार्षद रमजान खान, युवा कांग्रेस नेता नारायण बालान, आरिफ रिसालदार, पार्षद शाहरूख खान तारिक नागौरी, सुखदेव न्यौल आदि उपस्थित थे। सभापति ने कहा कि वायरस की रोकथाम के लिए वार्ड में दवा का छिडक़ाव करवाने की जिम्मेदारी संबंधित वार्ड पार्षद की रहेगी। उन्होंने पार्षदों से अपने वार्ड में ट्रैक्टर पहुंचने पर हर गली में दवा का छिडक़ाव करवाकर आमजन को सुरक्षित करने की अपील की।