Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पर्यावरण दिवस पर पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

पचलंगी शिव धाम में

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] उपखंड की ग्राम पंचायत पचलंगी में झुन्झुनूं व सीकर जिले कि सीमा पर स्थित काल्यादह शिव धाम पर विश्व पर्यावरण दिवस पर उपभोक्ता समिति ईकाई उदयपुरवाटी संयोजक समाजसेवी मदनलाल भावरिया के सानिध्य मे पक्षियों के लिये परिण्डे बांधकर दाना पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया। वहीं शिव धाम पर धाम के महंत श्री द्वारकादास महाराज के सानिध्य में पं मूकेश जोशीपचलंगी, रामगोपाल शास्त्री खण्डेला, पं योगेश सीकर के द्वारा सुन्दरकाण्ड की चौपाइयाँ का शुभारंभ किया गया। आयोजन समिति के परसाराम सैनी, मूकेश सैनी आदि ने बताया कि कोरोना संक्रमण जैसी महामारी मे विश्व कल्याण के लिये सात दिवसीय सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके समापन पर विश्व शांति यज्ञ का आयोजन भी किया जायेगा।