Posted inGeneral News

पश्चिम बंगाल के 242 लोग जांएगे अपने गृह राज्य

जिनका पंजीयन नहीं हुआ है वे भी जा सकेंगे बंगाल

झुंझुनू, राज्य सरकार कोरोना वायरस के तहत प्रभावी लॉकडाउन के दौरान भी आमजन की हर परेशानी को दूर कर रही है। राज्य में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को वे निःशुल्क उनके घर तक पंहुचाने का कार्य कर रही है। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि कल शुक्रवार को सीकर से पश्चिम बंगाल जाने वाली स्पेशल ट्रेन में जिले से 242 लोगों को रोडवेज की 7 बसों के माध्यम से भिजवाया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि पश्चिम बंगाल के अन्य लोग जिनका पंजीयन नहीं हो पाया है, वे भी अगर जाना चाहते है तो अपने संबंधित उपखण्ड मुख्यालय की रवानगी स्थल पर निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से पंहुचना सुनिश्चित करें। वहां से उनको राजस्थान रोडवेज की बसों से सीकर भिजवाया जायेगा। जहां से दोपहर 2 बजे बंगाल के लिए रवाना होने वाली ट्रेन से इन्हें निःशुल्क उनके गृह राज्य भिजवाया जाएगा। इनके खाने, पीने के पानी तथा मास्क की निःशुल्क व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि झुंझुनू एवं मलसीसर की रवानगी झुंझुनू रोडवेज बस स्टेण्ड से की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य उपखण्ड के लिए उपखण्ड स्तर पर निर्धारित जगहों से बसों की रवानगी की जाएगी, जिसके लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।