Posted inGeneral News

पतंगबाजी के बाद इधर उधर बिखरे पड़े धागों को इक्क्ठा कर होली जलाई

ग्राम लोहा में

रतनगढ़, तहसील के ग्राम लोहा में मकर संक्राति पर हुयी पतंगबाजी के बाद तारों से लटकते और गांव में इधर उधर बिखरे पड़े धागों को इक्क्ठा कर होली जलाई गयी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोहा के ईको क्लब प्रभारी भैराराम प्रजापत के निर्देशन में विद्यार्थियों ने एक बोरी धागा इक्क्ठा किया। प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने मूक प्राणियों व जन साधारण के लिये परेशानी का सबब बने धागे को इक्क्ठा करने में सहयोग करने वाले स्कॉउट्स व विद्यार्थियों को इस पुनीत कार्य के लिये साधुवाद देते हुये ईको क्लब की पर्यावरणीय गतिविधियों से जुड़े रहने का आह्वान किया।