Posted inGeneral News

पथ विक्रेताओं का सर्वे वेरिफिकेशन

नगरपालिका मण्डल रतनगढ द्वारा

रतनगढ़(सुभाष प्रजापत) नगरपालिका मण्डल रतनगढ द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक SUSV के तहत् नगरपालिका अध्यक्ष इन्द्रकुमार ( लीटू कल्पनाकान्त ) एवं अधिशाषी अधिकारी भगवान सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार रतनगढ शहर में रेडी , ठेला , सिर पर सामान बेचने वाले पथ विकेताओं के लिए भारत सरकार की महत्वाकाक्षी योजना प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत् नगरपालिका रतनगढ़ में स्ट्रीट वेण्डर्स के आवेदन प्राप्त हुए है । जिनका सर्वे वेरिफिकेशन कर चिन्हित् स्ट्रीट वेण्डर्स को प्रमाण पत्र , आई.डी.कार्ड , दस हजार रूपये ऋण योजनान्तर्गत दिलवाया जावेगा । एवम् स्ट्रीट वेण्डर्स सूची में सभी चिन्हित् स्ट्रीट वेण्डर्स का नाम जोड़ा जायेगा । 08.05.2020 से पथ विक्रेताओं का सर्वे वेरिफिकेशन का कार्य आरम्भ कर दिया गया है । सर्वे वेरिफिकेशन करते हुए सी.ओ , मोहनसिंह राठौड़ एवं सुनिल भार्गव 80 स्ट्रीट वेण्डर्स का आज दिनांक 07 . 08.2020 को सर्वे वेरिफिकेशन किया गया है ।