Posted inGeneral News

पत्र का हुआ विमोचन

पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा के सानिध्य में

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) निकटवर्ती डेरावली नागलभीम में श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा के सानिध्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के नागरिकों के लिए चलाई गई योजनाओं का व मोदी सरकार के छः साल के दौरान हुए विकास कार्यों के बारे में आमजन को मोदी का पत्र पहुँचाकर पत्र का विमोचन किया। इसमें पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, सीकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनवारी यादव, श्रीमाधोपुर भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष सुरेश कुड़ी, सयोंजक ओमप्रकाश बिजारणियां, नांगल भीम सरपंच महेंद्र कुमार वर्मा, युवानेता भींवाराम जाखड़,सागर सामोता, नानूराम पंच समेत डेरावली के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।