Posted inGeneral News

पत्रकार पर हमला लोकतंत्र के खिलाफ है- किरोड़ीवाल

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

चूरू, यहा जिला मुख्यालय पर राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष देशदीपक किरोड़ीवाल ने जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा के पत्रकार सांवलदान रतनू पर 14 जुलाई को मंगलवार रात्री दो गाड़ियों में सवार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिये जाने की घटना को लेकर जिले के पत्रकारो से विचारविर्मश कर हमले की निंदा की ओर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में पत्रकारो ने सांवलदान रतनू पत्रकार पर जानलेवा हमले की निंदा की है। किरोड़ीवाल ने कहा कि हम किसी भी पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हैं। यह लोकतंत्र के खिलाफ है और यह वास्तव में विडंबना है। जनता की आवाज बनकर सच को सबके सामने लाने वाले पत्रकार पर इस तरह का हमला कानून व्यवस्था पर सवाल उठता है। इस हमले के दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की ज्ञापन में मांग की गई है। ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार माधव शर्मा, जेपी जोशी, देवराज लाटा, राजेन्द्र शेखावत, नरेन्द्र राठौड़, हरी सिह, महेन्द्र सोनी, विजय सारस्वत, जगदीश सोनी, राहुल शर्मा, योगेश शर्मा, राकेश कुमार, रतनगढ़ से पवन माटोलिया, तारानगर से नरेश उपाध्याय, सादुलपुर से नवीज जागीड़, सरदारशहर से रमेश, सुजानगढ़ से अजय स्वामी, आदि पत्रकारो से विचार विमर्श कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।