Posted inGeneral News

पट्टिका का अनावरण एवं पीपल व बरगद के वृक्ष लगाये

विश्व पर्यावरण दिवस पर

चूरू, भामाशाह सीता देवी तोषनीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता के सौजन्य से संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी कार्यालय, चूरू की निर्मित चार दीवारी की पट्टिका का अनावरण आज शुक्रवार को भामाशाह नेमीचन्द तोषनीवाल ने किया। इस अवसर पर भामाशाह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यालय की चार दीवारी में पीपल व बरगद के वृक्ष तथा पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये। इस अवसर पर संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सम्पतराम बारूपाल, डॉ. रामगोपाल जाट, उप निरीक्षक रणजीत बुडानिया, सहायक लेखाधिकारी विजय कुमार, सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, सत्यनारायण महर्षि, सहा प्र.अधिकारी विनोद सैनी, क.लेखाकार डूंगरराम, शिक्षक रामकुमार पटीर, युवा अरविन्द पटीर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।