Posted inGeneral News

पवन शर्मा अध्यक्ष व कुंकणा बने मंत्री

कपडा व्यापार मंडल

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] कपडा व्यापार मंडल दांता की आयोजित की गई मिटिंग में पवन कुमार शर्मा को सर्व सम्मति से मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष पद पर अनुराग जैन, मंत्री राजकुमार कुंकणा एवं कोषाध्यक्ष राज किशोर खेतान को नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में मुकेश कुमावत, सुभाष कुमावत, भंवरलाल तासर,बनवारीलाल सांखला, सीताराम कुमावत, श्रीचंद बाज्या एवं रतनलाल नागौरा को नियुक्त किया है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रामसहाय कुमावत, हाजी फूल मोहम्मद, महेश सर्राफ, अरुण जैन, कन्हैयालाल, विनोद कुमावत, विरेन्द्र स्वामी, लाला राम खींचड़ ,सरफराज, दीनदयाल कुमावत आदि व्यापारी उपस्थित थे।