Posted inGeneral News

Bhojpuri Song : गन्ने के खेत में ‘गिर गईल ओढनिया’ पर काजल राघवानी संग रोमेंटिक हुए पवन सिंह, वीडियो देख बन जायगा आपका दिन

Bhojpuri Video: आज हम आपके लिए एक ऐसा भोजपुरी वायरल वीडियो लेकर आये है जो आपको खूब पसंद आने वाला है। बता दे कि ये गाना बेसक पुराना है लेकिन फैंस के द्वारा अब भी इसे खूब प्यार मिलता है। पवन सिंह (Pawan Singh) और अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) पर फैंस खूब प्यार लुटाते है। उनका वीडियो देखने के लिए फैंस हर वक्त बेताब रहते है। काजल राघवानी और पवन सिंह दोनों ने मिलकर इस गाने के अंदर धमाल मचाया हुआ है।

दो दशक से ज्यादा समय से सक्रिय
जानकारी के लिए बता दे कि भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी सिनेमा के सलमान खान कहे जाते हैं। पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी सिनेमा में लगभग पिछले दो दशक से ज्यादा समय से सक्रिय हैं और एक के बाद एक लगातार हिट फिल्में दिए जा रहे हैं। पवन सिंह फिल्मों में काम करने के अलावा एल्बम में भी काम करते हैं और उनकी एल्बम्स काफी मशहूर होती है।

फिल्म प्रतिज्ञा 2 का गाना हो रहा है वायरल

वह जिस भी एल्बम में नजर आते हैं वह एल्बम रातों-रात हिट हो जाती है। इतना ही नहीं पवन सिंह (Pawan Singh) की पुरानी फिल्मों के गाने भी काफी मशहूर हैं। अब इन दिनों पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म प्रतिज्ञा 2 का एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है।Bhojpuri Video

लोग इस गाने को देखना और सुनना पसंद कर रहे हैं दोनों की खूबसूरत हॉट केमिस्ट्री लोगों का दिल धड़का रही है। यह गाना जो वायरल हो रहा हैBhojpuri वीडियो

गाने के खेत में सूट हुआ है वीडियो

उस गाने का नाम है गिर गईल ओढनिया गन्ने के खेत में। यह गाना लोगों की पसंदीदा लिस्ट में जुड़ चुका है। इस गाने को 9 साल में 9 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है। और हजारों की संख्या में लोगों ने इस गाने को लाइक किया है। इस गाने को खुद पवन सिंह ने कल्पना के साथ मिलकर गाया है।Bhojpuri Video