Posted inGeneral News

प्याज के भण्डारण पर स्टॉक सीमा घटाई

जिला रसद अधिकारी ने बताया

चूरू, प्याज के बढते हुये भावों के मध्यनजर सरकार द्वारा पूर्व में निर्धारित प्याज के अधिकतम भण्डारण सीमा को संशोधित करते हुये थोक विक्रेता हेतु 25 मैट्रिक टन एवं खुदरा विक्रेता हेतु 2 मैट्रिक टन स्टॉक सीमा निर्धारित की गयी है।जिला रसद अधिकारी ने कहा है कि यदि किसी थोक विक्रेता के पास 25 मैट्रिक टन से अधिक एवं खुदरा विक्रेता के पास 2 मैट्रिक टन से अधिक प्याज भण्डारण पाये जाने पर उनके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।गुरूवार को जिला रसद की टीम द्वारा सब्जी मण्डी, चूरू स्थित सलीम भाई, अजीज भाई, आरिफ इस्माईल, शमशाद भाई, ईमरान भाई एवं दौलतराम कम्पनी की दुकानों की आकस्मिक जांच करने पर भण्डारित प्याज स्टॉक सीमा के अन्दर पाये गये। सरकार के इस प्रभावी कदम से प्याज के थोक भाव में आज 5 रूपये प्रति किलो की कमी हुई। खाद्य विभाग द्वारा प्रतिदिन इसी प्रकार से नियमित जांच की जायेगी।