Posted inGeneral News

पेट्रोल डीजल व गैस के बढ़े हुए दामों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

भादरा विधानसभा क्षेत्र के गाँव गाँव में

भादरा(सत्यनारायण भाकर) माकपा के राज्य व्यापी आहान पर शुक्रवार को माकपा तहसील कमेटी भादरा ने विधानसभा क्षेत्र के गावँ गाँव मे पेट्रोल व डीजल बढी हुई कीमतो को वापिस लेने की मांग को लेकर पेट्रोलियम व ऊर्जा मन्त्री एव महिने के बिजली बिल को माफ करने की मांग को लेकर मूख्य मन्त्री अशोक गहलोत का पूतला फूका। विरोध प्रदर्शन मे माकपा के रोहतास कूमार सोलकी, पारस डूडी, सूनील बूरा, सतबीर सवेदा, कमलेश भूकर, छोटूराम गोदारा, सुभाष शर्मा आदि के नेतृत्व मे परलीका, रामगढ, नेठराना, ढिलकी, गोगामेडी, भरवाना, छानी बडी, गान्धी बडी, मलखेडा आदि अनेक गावो मे विरोध कर प्रदर्शन किया।