Posted inGeneral News

पेयजल सप्लाई टूटी होने के कारण घरो मे आ रहा है गन्दा पानी

कस्बे के वार्ड न.14 में

बिसाऊ, कस्बे के वार्ड न.14 चेजारो का मौहल्ला मे मातूराम जांगिड के घर के सामने पिछले दो महीनो से पेयजल सप्लाई टूटी होने के कारण घरो मे गंदा एवं बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। समस्या के बारे मे वार्डवासियो ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया है। गन्दे पानी आने से वार्ड वासी काफी परेशान है। इस विषय पर जलदाय विभाग को मौखीक रूप से कई बार अवगत कराया जा चुका है। मगर जलदाय विभाग कर्मचारी सुनवाई नही कर रहे है।