Posted inGeneral News

पिलानी से कविंद्र बडगुर्जर ने नामांकन किया दाखिल

आज पिलानी विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता कविंद्र बडगुर्जर ने अभिनव राजस्थान पार्टी से नामांकन दाखिल किया। बडगुर्जर ने इस अवसर पर बताया कि साधारण परिवार से होने के कारण नामांकन भी साधारण तरीके से ही दाखिल किया है और ना ही किसी प्रकार का दिखावा किया है। पिछले लंबे समय से वे पिलानी में छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं।