Posted inGeneral News

पिता की पुण्य तिथि पर किया पौधारोपण

युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आसिफ जलालसर ने

फतेहपुर(बाबूलाल सैनी) जलालसर गाँव में युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आसिफ जलालसर के पिताजी रोशन खाँ की पुण्य स्मृति में गाँव की राजकीय स्कूल, श्मसान भूमि, कब्रिस्तान एवं सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ केटीसी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज खान ने किया। मुख्य अतिथि राज खान ने उपस्थित ग्रामीणों से पौधों को बच्चों की पालने एवं उनकी देख-रेख करने का आह्वान किया। इस अवसर पर केटीसी फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव मुबारिक अली जाजोद, राज्यस्तर पर सम्मानित शिक्षक सुरेन्द्र ढाका, छात्र नेता विजेन्द्र हुडडा, सरपंच आरिफ खान, सदर लियाकत ख़ान, रफीक खाँ, गोविन्द ढाका,युसुफ खान, सूबेदार रूश्तम खान,नबाब खान,जाबिर खान,सिकंदर खान, ,मुस्तफा, ईमरान खान ,धर्मेद्र थोरी,मनीष कुलहरी, प्रमोद, अकरम खान, आफताब, दावद खान, हसन अली, मुसताक काजी, शाहिद लक्ष्मणगढ समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। मरहूम रोशन खाँ की मगफिरत की दुआ की गई। संयोजक आसिफ जलालसर ने आभार प्रकट किया संचालन मुबारिक अली जाजोद ने किया।