Posted inGeneral News

पीथीसर आयुर्वेद औषधालय का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर संदेश नायक ने

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने शनिवार को पीथीसर के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का निरीक्षण किया और वहां दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके पर जिला कलक्टर ने औषधालय की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य जागरुकता को लेकर अत्यंत गंभीरता से काम कर रही है और इस दिशा में नीरोगी राजस्थान का शुभारंभ किया गया है। आयुर्वेद विभाग से जुड़े चिकित्सक व चिकित्साकर्मी इस अभियान को पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ काम करते हुए सफल बनाएं। औषधालय प्रभारी चिकित्सक वै़द्य प्रमोद मिश्रा ने बताया कि यहां सामान्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ नियमित तौर पर आयुर्वेदिक क्वाथ बनाकर पिलाया जा रहा है तथा कमर दर्द के रोगियों को कटि बस्ती की सुविधा दी जा रही है। इस दौरान आईसीडीएस उपनिदेशक संजय कुमार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय सहित अधिकारीगण मौजूद थे।