Posted inGeneral News

पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रजापति मुक्ति धाम में

चूरू (सुभाष प्रजापत) आज शूक्रवार को राजस्थान ब्राह्मण महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा व महिला प्रदेशअध्यक्षा निर्मला शर्मा के निर्देशानुसार महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप आत्रेय के नेतृत्व में स्थानीय प्रजापति मुक्ति धाम में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आत्रेय ने पर्यावरण सरक्षंण व इससे होने वाले लाभों पर विचार रखे । कार्यक्रम में संघठन के जिला विधि सलाहकार एडवोकेट प्रशान्त महर्षि, श्री राम पिपलवा, आलोक भोजक, यशपाल माटोलिया, पंकज महर्षि उपस्थिति थे।