Posted inGeneral News

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

केंब्रिज पी जी गर्ल्स कोलेज परिसर में

कंचनपुर(अमर चंद शर्मा) कांवट कस्बे में स्थित केंब्रिज पी जी गर्ल्स कोलेज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशक हरिसिंह भादवा एवं सचिव डॉ डी आर महरीया ने 251 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कॉलेज स्टाफ को दी गई। इस मौके पर मनोज जांगिड़, लालचंद डांडिया,कालूराम,सांवरमल ,कजोड़मल,राजेन्द्र ,भगवान सहाय,सुनील ,राजेश सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।