Posted inGeneral News

पौधे लगाना हमारी जिम्मेदारी ही नहीं आज की आवश्यकता भी : जैन

बीडीके अस्पताल परिसर में नेकी की रसोई के सामने किया पौधरोपण

जिला कलेक्टर रवि जैन ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाना हमारी जिम्मेदारी ही नहीं आज की आवश्यकता भी है। यह बात उन्होंने मंगलवार सुबह राजकीय बीडीके अस्पताल में नेकी की रसोई के सामने पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कही। कृष्ण गावड़िया, रणवीर धायल व नेकी की रसोई के संचालक देवकीनंदन कुमावत की ओर से अस्पताल परिसर में धर्मशाला के सामने स्थित खाली पड़ी जमीन में पार्क डवलप किया जा रहा है। कलेक्टर रवि जैन ने अशोक का पौधा लगाकर यहां पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिकाधिक पौधे लगाकर हमें ग्रीन बेल्ट विकसित करने में सहयोग देना चाहिए। यह शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी चाहिए। घर में या घर के बाहर दो पौधे जरूर लगाएं और पेड़ बनने तक उनकी परवरिश करें। नगर परिषद के सभापति सुदेश अहलावत, अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर शीशराम गोठवाल, डॉक्टर शुभकरण कालेर, उप वन संरक्षक आरके हुड्डा, साजिद, फारूक, रणजीत आदि ने भी पौधे लगाकर उनकी परवरिश की जिम्मेदारी ली।