Posted inGeneral News

पुलिस अधीक्षक ने कस्बे की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पुलिस व्यवस्था की करी सराहना

रींगस,[अरविन्द कुमार] सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने लॉक डाउन की पालना के लिए की गई पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा सरगोठ जिला बॉर्डर, रीको औद्योगिक क्षेत्र, भैरुजी मोड, सिटी बस स्टैंड, आरएसडब्ल्यूएम मिल तिराहा आदि पुलिस ड्यूटी पॉइंटों का निरीक्षण किया साथ ही पुलिसकर्मियों को पौष्टिक खाना खाने, बार-बार हैंड वॉश करने, सैनिटाइजर का उपयोग करने आदि हिदायतें दी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था की सराहना की। थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी ने बताया कि रींगस कस्बे के निरीक्षण से पहले पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा रानोली, पलसाना, खंडेला, श्रीमाधोपुर आदि थाना क्षेत्रों का भी जायजा लिया गया।