Posted inGeneral News

पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित विश्राम स्थल का किया लोकार्पण

अब मिलेगी दांतारामगढ़ बस स्टैंड पर यात्रियों को बैठने की सुविधा

दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ बस स्टैंड पर नवनिर्मित विश्राम स्थली का लोकार्पण गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डाॅ. अमनदीप सिंह कपूर ने किया। पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर एवं पट्टिका का अनावरण कर विश्राम स्थली का लोकार्पण किया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रामनिवास, थाना प्रभारी श्रीराम कस्वां, भामाशाह चन्द्राराम बाजिया व हेमराज बाजिया ने फीता काटकर विश्राम स्थली का लोकार्पण किया। इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधि, सीएलजी सदस्य एवं गणमान्यजन मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी श्रीराम कस्वां की प्रेरणा से दुबई प्रवासी ठेकेदार मांगीलाल बाजिया ने विश्राम स्थली का निर्माण करवाया हैं।