Posted inGeneral News

18 माह बाद 14 वर्ष की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उदयपुरवाटी थानाधिकारी की बड़ी कार्रवाई

उदयपुरवाटी, [ कैलाश बबेरवाल ] उदयपुरवाटी पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 वर्ष की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के एक आरोपी को पुलिस ने घटना के 18 माह बाद झुंझुनूं से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर 2020 को एक महिला ने उदयपुरवाटी थाने में अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का नामजद प्रकरण दर्ज करवाया था। शिकायत में बताया कि मेरी नाबालिग बेटी पड़ोसी के खेत में लावणी कराने के लिए गई थी। इस दौरान देवीपुरा बणी निवासी कैलाश बावरिया ने बेटी से कहा कि तुम्हारी मां बुला रही है। आरोपी कैलाश नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह में ले जाकर उसको धमकाकर दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिशें दी। लेकिन आरोपी नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कैलाश बावरिया झुंझुनूं में है। सूचना पर सीआई भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।