Posted inChuru News (चुरू समाचार), General News

शो रूम से कार चोरी प्रकरण में पुलिस को मिली कार

हुडई शोरूम से चोरी हुई थी कार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] एनएच 11 पर स्थित हुडई शोरूम से हुई कार व अन्य उपकरणों की हुई चोरी में पुलिस ने पॉवर हाउस रोड़ से कार व अन्य उपकरण बरामद कर लिए हैं तथा पार्ट्स बरामद करने के लिए एक आरोपी से अभी भी पूछताछ जारी है। एएसआई राजेंद्रसिंह ने बताया कि 24 जनवरी को इस संबंध में पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी में लिप्त छह आरोपी सलीम, अमित कुमार माली, कपिल चोटिया, इमरान कायमखानी, दिलसुख जाट एवं विनोदकुमार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था तथा पूछताछ के बाद बुधवार को कार, कंप्यूटर बरामद कर लिए तथा पार्ट्स की बरामदगी के प्रयास जारी है। वहीं पुलिस ने छहों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दिलसुख को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया तथा अन्यों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।