Posted inGeneral News

पुलिस के जवानों ने किया कोरोना के प्रति जागरुक

जन जागरुकता कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार

चूरू, कोरोना जागरुकता अभियान के सिलसिले में बुधवार को जिला मुख्यालय पर राजस्थान पुलिस के जवानों ने रैली निकालकर आमजन को जागरुक किया। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे एवं एसपी परिस देशमुख ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ गावंडे ने कहा कि जन जागरुकता कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार साबित हो रही है। इसलिए हमें स्वयं जागरुक रहना है तथा दूसरे लोगों को जागरुक रखना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह जरूरी हो गया है कि हर व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनावश्यक भीड़ का हिस्सा नहीं बनें, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूके और घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर रखे।पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि आमजन को जागरुक करने केउद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया है। रैली में शामिल पुलिसकर्मियों द्वारा मास्क आदि के बारे में लोगों को समझाइश की गई तथा होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की भी जांच की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र फौजदार, एसडीएम सुनील शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।