Posted inGeneral News

पुलिस की आमजन से अपील अपने घर पर रहें सुरक्षित रहें

कोरोना से बचने का एक ही तरीका घर रहें हमें कार्रवाई करने पर मजबूर ना करें- पुलिस…

रानोली,[राजेश कुमावत] पलसाना में एक कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद पुलिस ‌‌‍‌‍‌पुरी तरह से सक्त है। वहीं रानोली थानाधिकारी सीआई राजेश कुमार डुडी ने बताया बिना काम बहार घुमने वाले वाहनों के चालान किए गए तथा कुछ को बहार ना निकलने की हिदायत दी गई पुलिस की आमजन से अपील है गांवों में भी एक साथ भीड़ लगाकर ना खड़े हो। पुलिस की हर गांव ढाणीयों में भी तिखी नजर है बिना काम बहार घुमाता पाया गया तो उसका वाहन सीज हो सकता हैं। पुलिस धारा 144 को लेकर पुरी तरह से सक्त हैं बिना काम बहार घुमने तथा धारा 144 की पालना नहीं करने पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी।