Posted inGeneral News

कोरोना पॉजिटिव केस को देखते हुए पुलिस ने शुरू किए फ्लैग मार्च

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशानुसार

पलसाना,[ राकेश कुमावत ] प्रदेश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव केस को देखते हुए सख्त हुआ पुलिस महकमा। राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए थानो की पुलिस ने शुरू किए फ्लैग मार्च। सार्वजनिक स्थान पर मास्क लगाने 2 गज की दूरी रखने और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करने की की जा रही है समझाइस। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशानुसार रानोली थाना पुलिस ने पलसाना मैं फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों को नई कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए की समझाइस। रानोली थाना अधिकारी कैलाश चंद यादव के नेतृत्व में पलसाना कस्बे में निकाला गया फ्लैग मार्च।