Posted inGeneral News

पूलिस थाना अधिकारी के स्थानांतरण पर भाव भीनी विदाई

भादरा थाना से हनूमानगढ स्थानांतरण होने पर

भादरा(सत्यनारायण भाकर) पूलिस थाना परिसर मे थाना अधिकारी पुष्पैन्दर झाझडिया को भादरा थाना से हनूमानगढ स्थानांतरण होने के उपलक्ष मे आज भादरा की जनता ने भाव भीनी विदाई दी। कोरोना महामारी, कोविड 19 के चलते पूरी सावधानी रखी गई थी। छोटे से कार्यक्रम मे थाना अधिकारी पुष्पैन्दर झाझडिया को शाल, प्रशस्ति पत्र, गिफ्ट देकर भादरा की जनता ने समान किया। वक्ताओं ने झाझडिया के 18 माह के भादरा थाना मे भादराकार्यकाल की पूरी प्रशंसा की। नव नियुक्त थाना अधिकारी कविता पूनिया ने जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने का भरोसा दिलवाया।