Posted inGeneral News

पुलिस थाने में लगाया सेनेटाइजर सिस्टम टनल

पुलिस दिवस पर

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] कोरोना संक्रमण के होने वाले खतरे से बचने के लिए स्थानीय पुलिस थाने में पुलिस दिवस पर समाज सेवी राजू बागवान व पीडी सैनी ने स्वंय के खर्च से सेनेटाइजर सिस्टम लगाया गया है। थानाप्रभारी कैलाशचंद्र मीणा ने बताया कि राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर समाजसेवियों के सहयोग से यह सेनेटाइज सिस्टम टनल लगाया गया। इस मौके पर एसआई गिरधारी सिंह डीगवाल, एएसआई अमीचंद समेत पुलिस स्टाफ मौजूद था।