Posted inGeneral News

झुंझुनू शहर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए

झुंझुनू, आज जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू मृदुल कच्छावा के आदेशानुसार आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए कस्बा झुंझुनू में संपूर्ण क्षेत्र को चार भागों में विभाजित किया जाकर फ्लैग मार्च किया गया। इसके लिए अलग अलग टुकड़िया बनाई जा कर कस्बा झुंझुनू में गांधी चौक नेहरू मार्केट छावनी बाजार सा मार्केट जेपी जानू रोड नंबर 1 बस स्टैंड जिला परिषद एरिया मंडावा मोड़ हाउसिंग बोर्ड इंदिरा नगर बकरा मोड गुढ़ा मोड के संपूर्ण एरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया।