Posted inGeneral News

पुलिस व सेना के जवान बटवा रहे है खाद्य सामग्री

टीम मिशन मानवता द्वारा

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह] टीम मिशन मानवता द्वारा बड़का चारणवास, सुलियवास,मुंडियावास में 50 जरुरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई । खाद्य सामग्री में दस किलों आटा व दाल तेल व मशाले आदि सामग्री है। मिशन मानवता टीम के रामनिवास भामू(दिल्ली पुलिस) ने बताया कि टीम के युवा जो अपनी नौकरी के साथ साथ परिवार वालो के द्वारा बंद के दौरान लोगो की सहायता कर रहे है जिनमें विनोद बधाला(दिल्ली पुलिस),श्रवण भामू व्यवसायी, महेन्द्र सिंह खोखर (आर्मी), रामचंद्र महरिया (आर्मी),मोहन लाल भामू(आर्मी),गोपाल सिंह कविया (सीआरपीएफ), राजू खोखर(राज. पुलिस),सोहन लाल बुरड़क (राज.पुलिस) के सहयोग से सहायता की जा रही है एवं बंद के दौरान आगे भी जरूरत मंद परिवार की मदद की जायेगी ।